बैराज गंग नहर

in #gang5 months ago

IMG20240502113249.jpg
Hello दोस्तो कैसे हो आप सब उम्मीद करता हूं सब अच्छे ही होंगे।तो दोस्तो आज में सुबह 5:20 पर उठा और मैंने सबसे पहले पानी पिया क्योंकि मुझे प्यास लगी थी। फिर मैंने देखा कि टाइम कितना हुआ है देखा तो 5:20 हो रहे हैं। फिर मैं फ्रेस होने के लिए गया । जब मैं ब्रस करने के लिए टुथब्रेस खत्म हो गया है फिर मैने नया टुथब्रेस निकला और brass किया। फिर मैने टाइम देखा तो 5:50 मिनट हो चुके थे । तो मैं फिर से अपने खेतो की तरफ निकल गया और वह पर जानते हुए मुझे कुछ लोग रास्ते में चौपाल पर बात करते हुए मिले तो में भी वहा पर कुछ देर के लिए रुक गया और फिर उनकी बातो को सुनने लगा। तो वहा पर चल रहे लोक सभा चुनाव पर बात कर रहे थे मैं भी कुछ देर उनकी बात सुनकर वहा से अपने रास्ते पर चल दिया। कुछ देर बाद मैं अपने खेत पर आ गया। खेत तक आते आते मेरी सुबह की सहर भी हो जाती है जिस से में तरो ताजा महसूस करता हूं खेत पर आकर मैने अपना काम करना शुरू कर दिया। मुझे गन्ना कटते कटते 9 बज चुके थे। तब तक खेत मेंऔर भी मजदूर आ गाए थे मुझे आज डॉक्टर से दवाई लेने के लिए जाना था तो मैं वह से निकल गया।और घर आकर नहा धोकर खाना खाया और फिर अपनी बाइक से निकल गया बिजनौर के लिए डॉक्टर से संपर्क करने। रास्ते में मुझे पेट्रोल डलवाना था तो मेने अपनी बाईक को रोक दिया पेट्रोल पंप पर वाह मैने पेट्रोल के रेट देखे तो 96 रुपए है फिर मैने 300 रुपए का पेट्रोल डलवाया जो मुझे मिला 3.20 लीटर। फिर मैं निकल गया अपने कार्य की तरफ मेने जाकर अपने डॉक्टर से संपर्क किया और दवाइया ले ली। फिर मैं वापस आ रहा था तो मेने देखा कि गंग नहर बैराज पर बहुत जाम लगा था क्योंकि वहां पर एक गाड़ी रोड के बेचो बीच खराब हो गई है। इस लिए जाम लगा है । मैंने लगभग 30 मिनट में उस जाम से निजात मिली। फिर मैं कुछ समय चलते पानी के पास रुक गया जिस का नजारा देखने में काफी अच्छा लग रहा था वहा पर चलती ठंडी हवा अन्दर तक शान्ति प्रदान कर रही थी। वहा पर मैंने कुछ फोटा निकले। फिर मैं निकल गया अपने घर के लिए। आते हुए मुझे दोपहर के 2 बज चुके है। मैं आकर खाना खाया और फिर कुछ देर आराम किया। फिर से आपने खेतों पर निकल गया।
IMG20240502113255.jpg

IMG20240502113156.jpg

IMG20240502113138.jpg

IMG20240502113144.jpg

IMG20240502113156.jpg

IMG20240502113300.jpg

IMG20240502113308.jpg